निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं असमर्थ जनों के मध्य कम्बल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
जय राम प्रसाद यादव (ब्यूरो चीफ सारण )
स्थान आमी जनपद सोनपुर (सारण )थाना दिघवारा राज्य बिहार
सारण जिले के दिघवारा थांनांतर्गत आमी ग्राम जो की माँ अम्बिका भवानी की जन्मस्थली भी है. यहाँ माता ने स्वयं अवतरित हो कर इस भू -भाग को इस क्षेत्र को पवित्र एवं महिमा मंडित किया है.

प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री रितेश कुमार सिंह (पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष दिघवारा ) ने अपने बड़े पिता जी के पुण्यतिथि पर श्री राम चरित्र मानस पाठ, निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं असमर्थ जनों के मध्य कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, यह कार्यक्रम वर्ष 1996 से अब तक प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर के दिन होते आ रहा है जिससे काफ़ी लोग लाभान्वित होते हैं.



















Leave a Reply