Advertisement

सुपौल-पिपरा के रामनगर में सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

http://satyarath.com/

पिपरा के रामनगर में सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

(सत्यार्थ न्यूज)
अमित कुमार, पिपरा (सुपौल):

तेज रफ्तार बाइक एक वृद्ध के लिए काल बन गई। ले ली एक 60 वर्षीय व्यक्ति की जान, घटना पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 की बताई जा रही है जहा पैदल रोड क्रोश कर रहे एक वृद्ध को तेज गति से आ रही एक बाइक ने अपने चपेट में ले लिया बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध को जैसे ही ठोकर लगी कि वो उछलकर करीब 25 फीट दूर जा गिरा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामनगर वार्ड नंबर 10 निवासी 60 वर्षीय छूतहरू सादा के रूप मे हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मृतक रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी सुरेन्द्र साह के घर मजदूरी कर रहा था उसी दौरान जलावन लेकर रोड क्रोश कर रहा था की हरदी की और से आ रहे तेज रफ्तार बाइक उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। हालांकि घटना के वक्त वहां किसी को नहीं देखकर बाइक सवार मौके से भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। जैसे ही अपने पति की मौत की खबर मिली की पत्नी सोमनी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया वह लगातार बैहोश हो जाती थी। मृतक को पांच संतान है जिसमें दो पुत्र और तीन पुत्री है मृतक दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था अब उनकी मौत होने पर उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही समूचे गांव के लोग जमा हो गए और पिडित परिवार को ढांढस बंधाते दिखे। वहीं खबर लिखे जाने तक घटना से गुस्साये लोगों ने हरदी कटैया मार्ग को जाम कर ठोकर मारने बाइक को जब्त करने की मांग पुलिस से कर रहे थे। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पिपरा पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगे रहे। थानाध्यक्ष संजय कुमार दास ने बताया अज्ञात बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हुई है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे हैं घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। घटना में मृत के परिजन चाहेंगे पोस्टमार्टम कराना तो पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। और घटना को लेकर छानबीन की जाएगी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

https://satyarath.com/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!