समेकित बाल विकास परियोजना पंचायत मजलिसपुर प्रखंड पलासी अररिया आंगनबाड़ी केंद्र
न्यूज़ रिपोर्टर नरेश कुमार यादव पलासी से
केंद्र का नाम धनगांवा उत्तर वार्ड संख्या 02 केंद्र संख्या 139 सेविका का श्यामा देवी, सहयीका ज्योति कुमारी आज दिनांक 28/11/2024 को आंगनबाड़ी विजिट में आए हैं यहां पर सेविका और सहयीक दोनों को उपस्थित पाया गया और यहां पर बच्चा सबसे पूछा गया तो आज क्या खिलाया जा रहा है आज रसिया मिलेगा खाना में दूध और खीर बच्चा सब अपने बोला बड़ी खुशी की बात है न्यूज़ रिपोर्टर नरेश कुमार यादव पलासी से
Leave a Reply