Advertisement

आबूरोड में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में 21 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी

हर्षल रावल
सिरोही/राज.

आबूरोड में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में 21 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी


_________
सिरोही। आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा की अगुवाई में 2 टीमों द्वारा बुधवार को शहर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें एसडीएम कार्यालय द्वारा नोटिस जारी कर उत्तर मांगा गया है।
जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के निर्देशानुसार आबूरोड उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा की अगुवाई में 2 टीमों द्वारा बुधवार को यह कार्रवाई की गई। इसमें आबूरोड उपखंड के समय पर उपस्थिति दर्ज करने के संबंध में नगरपालिका आबूरोड, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी कार्यालय, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उपवन सरंक्षक परियोजना आबूरोड, सार्वजनिक निर्माण विभाग आबूरोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आबूरोड, उपवन संरक्षक आबूरोड, पंचायत समिति आबूरोड, नरेगा कार्यालय पंचायत समिति आबूरोड, ब्लॉक साख्यिकी अधिकारी आबूरोड, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय आबूरोड, कृषि उपज मंडी आबूरोड एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।


निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति रजिस्टरों का अवलोकन कर उपस्थित व अनुपस्थित कार्मिको की जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण में नगरपालिका आबूरोड के 7, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के 1, सार्वजनिक निर्माण विभाग आबूरोड के 3, उपवन सरंक्षक परियोजना आबूरोड के 1, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आबूरोड के 1, पंचायत समिति आबूरोड के 4, कृषि उपज मंडी आबूरोड के 4 समेत कुल 21 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
इन्हें उपखंड अधिकारी कार्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर उत्तर मांगा गया है। अन्य समस्त विभागो में अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान आबूरोड तहसीलदार मंगलाराम मीणा, उपखण्ड कार्यालय आबूरोड के रीडर कमलेश कुमार त्रिवेदी एवं भूअभिलेख निरीक्षक आबूरोड सुरेश कुमार परिहार उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान आबूरोड एसडीएम मीणा द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए समुचित प्रबंध करने के आदेश दिए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!