न्यूज़ रिपोर्टर का नाम चेतराम मीणा
उप जिला अस्पताल को दूसरी जगह पर बनाने हेतु
विधानसभा क्षेत्र सिकराय में उप जिला अस्पताल की स्वीकृति 1 साल पूर्व हुई थी और उसका कार्य भी सिकराय ग्राम के समीप मुड़िया खेड़ा गांव में चालू भी हो गया था उस समय क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री ममता भूपेश ने उप जिला अस्पताल का शिलान्यास किया था अब वर्तमान में राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद उप जिला अस्पताल का काम बंद कर दिया गया है उसके लिए जमीन भी तलाशी जा रही है और उसके लिए सिकराय में कृषि उपज मंडी के लिए जो जमीन दी गई थी उसके लिए समस्त सिकराय की जनता क्षेत्रीय विधायक से एवं उपखंड अधिकारी से ज्ञापन देकर उप जिला अस्पताल को सिकराय में ही मानपुर रोड पर जो कृषि मंडी की जमीन थी उसी में बनवाने के लिए ज्ञापन दिया जा रहा है और मुडी खेड़ा के समस्त जनता यह चाहती है कि उप जिला अस्पताल मुडी खेड़ा में बने जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने अगर अगर हॉस्पिटल मुंडिया खेड़ा में नहीं बनेगा तो युवा नेता प्रकाश मुंडिया खेड़ा ने बताया कि उग्र आंदोलन किया जाएगा
सिकराय की जनता यह चाहती है कि यह हॉस्पिटल सिकराय में कृषि मंडी की जो जमीन है उसी में बन जाए जिसके लिए समस्त सिकराय की जनता ने भी अधिकारियों को विज्ञापन दिया है अगर अस्पताल सिकराय में नहीं बनेगा तो समस्त सिकराय की जनता एसडीएम कार्यालय के आगे धरना देगी


















Leave a Reply