अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
बनारस मोदी तीसरी बार वाराणसी से लडेंगे चुनाव, कार्यकर्ताओं में खुशी, ढोल-नगाड़े पर झूमे, आतिशबाजी कर मनाया जश्न
भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद जमकर जश्न मनाया। इस दौरान ढोल-नगाड़े की थाप पर थिरकते नजर आए। वहीं आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस फैसले के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया।
बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। यूपी की 80 में 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने की नाम की घोषणा से बीजेपी कार्यकर्ता खुशी से फूले नहीं समा रहे। ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते हुए जमकर आतिशबाजी की। वहीं पीएम मोदी के तस्वीर को मिठाई खिलाते हुए एक – दूसरे को बधाई दी।















Leave a Reply