Advertisement

हरदोई : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

• युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

संवाद सूत्र रूपापुर हरदोई : पाली थाना क्षेत्र के सेमरझाला गांव में दीवाली की खुशियां गम में बदल गईं हैं।बुधबार की रात गांव निवासी एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।पाली थाना क्षेत्र के सेमरझाला गांव निवासी अजयपाल सिंह ने बताया है कि उसका चचेरा भाई भयंकर सिंह गांव में ही रहता था।भाई धनसिंह की मौत के बाद एक छोटा भाई मदारी और उसकी माँ दोनो दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे।भयंकर यहीं गांव में रहता था।बुधबार की रात भयंकर ने अपने घर की छत के छज्जे में लगे कुंडे में कपड़े से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।गुरुवार सुबह अजयपाल सिंह जब शौच के लिए जा रहे थे तो उनकी नजर भयंकर पर पड़ी अजयपाल नेआनन फानन में अपने पड़ोसियों को बुलाकर पास जाकर देखा तो रात में ही भयंकर की मौत हो चुकी थी।

पड़ोसियों ने दिल्ली में रह रहीं भयंकर के भाई व मां को आत्महत्या की सूचना दे दी है वह घर के लिए निकल चुकी हैं।इत्तेफाक से भयंकर के पिता की भी मौत कुछ साल पहले दीवाली के दिन ही हुई थी। इस घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी है।गांव वालों की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!