Advertisement

गोण्डा-पंद्रह वर्षीय मुहम्मद मुइनुद्दीन निज़ामी ने मुकम्मल की हाफ़िज की डिग्री

http://satyarath.com/

संवाददाता अय्यूब आलम
गोण्डा

पंद्रह वर्षीय मुहम्मद मुइनुद्दीन निज़ामी ने मुकम्मल की हाफ़िज की डिग्री

कर्नलगंज,गोण्डा। थाना कटरा बाजार अन्तर्गत ग्राम भदैयाँ के मजरा कटहरिया निवासी मुहम्मद मुइनुद्दीन निज़ामी 15 वर्ष पुत्र मुबारक अली निज़ामी ने मुम्बई के कुर्ला स्थित मदरसा दारुल उलूम महबूबे सुबहानी से उस्ताद हाफ़िज़ व कारी हसीबुर्रजा के शागिर्दी में हाफ़िज की डिग्री मुकम्मल की है। जिसको लेकर मदरसे में दस्तार फजीलत व हिफ़्ज़ किरात के नाम से जलसे का आयोजन हुआ। जहाँ मदरसे से पढ़ाई मुकम्मल करने वाले छात्रों के सर पर दस्तार बांध कर प्रमाण पत्र दिये गये। कम उम्र में हिफ़्ज़ मुक़म्मल करने पर मदरसे के प्रिंसिपल सय्यद इकरामुल हक़ साहब,शेखुल हदीस शाकिर हुसैन,सय्यद हसन मियाँ सहित मदरसे के अन्य लोगों ने दुआएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उनके परिवार के लोगों के साथ साथ रियासत अली,रहमत अली,राहत अली,मोहम्मद जावेद,मोहम्मद इक़बाल,मोहम्मद असलम व मोहम्मद रिहान व उनके रिश्तेदारों,दोस्तों ने पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए खुशी का इज़हार किया है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!