Advertisement

मथुरा। जीआरपी:आयकर विभाग को चकमा देकर दिल्ली जा रही चांदी सहित दो पकड़े

गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।

जीआरपी:आयकर विभाग को चकमा देकर दिल्ली जा रही चांदी सहित दो पकड़े

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारी मात्रा में चांदी लेकर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों से 73 किलो चांदी की पायलें बरामद हुई हैं। जीआरपी ने आयकर विभाग की टीम को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। आयकर विभाग की टीम ने दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं अभी तक यह पता नहीं चल पाया है, कि यह चांदी कहां से आई है और यह वक्त किस सप्लाई देने जा रहे थे।जंक्शन से चांदी की खेप लेकर दिल्ली जा रहे दो युवकों को जीआरपी टीम ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास मौजूद बैग से 73 किलो चांदी की पायल बरामद हुई हैं। आयकर विभाग की टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी संदीप तोमर ने बताया कि दोनों युवक जगदीश और राम किशन निवासी गोविंद नगर मथुरा प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े थे। संदेह होने पर दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों का रवैया संदेहास्पद लगा। इस पर उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई। बैग में चांदी से बनी पायल रखी हुई थीं। इनका वजन करीब 73 किलो है।पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे चांदी की पायल बेचने के लिए दिल्ली जा रहे थे। जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम दोनों युवकों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद बड़ी कर चोरी पकड़े जाने की संभावना है। अभी पकड़े गए युवकों ने यह नहीं बताया है कि वह कहां से चांदी लेकर आ रहे थे और दिल्ली में कहां यह चांदी बेचने जा रहे थे। बड़ी मात्रा में पकड़ी गई चांदी की खेत से जहां आयकर विभाग सतर्क हो गया है तो लगातार आयकर विभाग की टीम में मॉनिटरिंग में जुटी हुई है। आयकर विभाग की एक बड़ी कर्रावाही भी चंद दिनों में सामने आ सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!