Advertisement

वाराणसी – कार्डधारकों को राशन के साथ मिलेगा 10 किलो का कैरी बैग, होगी सहूलियत

http://satyarath.com/

अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी

कार्डधारकों को राशन के साथ मिलेगा 10 किलो का कैरी बैग, होगी सहूलियत

वाराणसी। राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब उचित दर विक्रेताओं के यहां से अनाज के साथ 10 किलो का निःशुल्क कैरी बैग भी मिलेगा। जिले में एफसीआई के गोदाम पर 60,800 बैग मुहैया कराए जाएंगे। प्रत्येक कार्डधारक को 10 किलो का एक-एक कैरी बैग दिया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रति राशन कार्डधारक 10 किग्रा० के कैरी बैग का 608 बेल्स (608000 अदद बैग्स) जनपद के भारतीय खाद्य निगम गोदाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से प्रत्येक राशन कार्डधारक को 10 किग्रा का 01-01 कैरी बैग का निःशुल्क वितरण कराया जाएगा। उन्होने बताया कि जनपद वाराणसी में 250 बेल्स (250000 अदद बैग्स) का आमद एफसीआई डिपों मण्डुआडीह पर हुआ है
इसका वितरण नोडल अधिकारी आनंद कुमार यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा 28 फरवरी तक करेंगे। विकास खंड अराजीलाईन को 65773, प्रखंड कोतवाली को 26385, चेतगंज को 30219, चौक को 14676, भेलूपुर को 41873, जैतपुरा को 22523 तथा कलेक्ट्रेट प्रखंड को 48551 सहित कुल 250000 बैग्स निर्गत किया जा चुका हैं। उन्होने निर्गत कैरी बैग्स के सम्बन्ध में उपर्युक्त विकास खण्ड/प्रखण्ड के राशन कार्डधारकों को बताया है कि वह अपने-अपने उचित दर विक्रेता से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुए 01-01 कैरी बैग निःशुल्क प्राप्त कर लें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!