• शारदीय नवरात्रि व दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सीओ महरौनी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था।
बानपुर (ललितपुर) : पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशानुसार चल रहे नवरात्रि व दशहरे पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सीओ महरौनी अजय कुमार बानपुर थानाध्यक्ष सियाराम पटेल व पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल मार्च किया ।
कस्बा के बस स्टैण्ड मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों का पैदल भ्रमण किया। कस्बें की कानून व शांति व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीओ महरौनी अजय कुमार ने जनता से संवाद स्थापित कर त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। इस दौरान जनता को पुलिस का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही सीओ महरौनी अजय कुमार व थानाध्यक्ष सियाराम पटेल ने दुर्गा पडांल व दशहरा परिसर का भी निरीक्षण किया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
Leave a Reply