Advertisement

झपट्टा मार कर लोगों से रुपये और सामान छीनने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

झपट्टा मार कर लोगों से रुपये और सामान छीनने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

गिरफ्तार अपराधी पिन्टू पांडेय वैशाली जिला के घटारो थाना के करताहा गांव निवासी राजू पाण्डेय का पुत्र है। वह बेगूसराय के फुलवरिया के तिवारी गिरोह का सदस्य है। एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 27 अगस्त को मुसरीघरारी थाना के बथुआ बुजुर्ग गांव की दुर्गा कुमारी अपने भाई के साथ एसबीआई की मुसरीघरारी शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर बैंग बाइक से घर जा रही थी।


मुसरीघरारी थाना अन्तर्गत बजाज एजेन्सी के सामने सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर रुपये वाला बैग छीन कर मुसरीघरारी चौक की तरफ भाग गया। बैग में एक लाख रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक तथा पीड़िता का पासपोर्ट साइज फोटो था। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने तकनीकी व मानवीय असूचना के आधार पर जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!