Advertisement

बीकानेर-माताजी मन्दिर में नवरात्रा महोत्सव के लिए बैठक आयोजित, बांटी जिम्मेदारियां।

सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

आडसर बास स्थित माताजी मंदिर में नवरात्र महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गजानन मूंधड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव की तैयारियों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
मंदिर परिसर की मरम्मत का कार्य अशोक व्यास और सीताराम डागा को सौंपा गया, जबकि सजावट का जिम्मा सूर्य प्रकाश तापड़िया, श्याम सुंदर जोशी और जगदीश राठी को दिया गया। नौ दिन के अखंड कीर्तन का प्रबंध अशोक दर्जी और श्याम सुंदर व्यास करेंगे। महोत्सव के दौरान पुलिस और नगर पालिका की व्यवस्था रामचंद्र राठी और तुलसीराम चोरड़िया को सौपी गयी वहीं प्रसाद क्रय का जिम्मा सुशील डागा और जगदीश राठी को सौंपा गया है। पुष्प श्रृंगार की जिम्मेदारी श्याम सुंदर जोशी को दी गई है। दो दिन की ज्योत परिक्रमा के समय ढोल व्यवस्था का कार्य मांगीलाल राठी करेंगे। रात्रि व्यवस्था और प्रसाद वितरण सूर्य प्रकाश तापडिया,श्री भगवान व्यास और विनोद व्यास करेंगें जबकि श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का भार मनोज व्यास रामअवतार मूंधड़ा,मोहित व्यास और पवन व्यास पर होगा। चप्पल व्यवस्था का दायित्व अशोक व्यास और सुशील डागा को सौंपा गया है। मंत्री हरिप्रसाद मूंधड़ा ने बताया कि मंदिर में नया जनरेटर खरीदने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पार किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!