Advertisement

ललितपुर : हाट बाजार खाली कस्बा के मुख्य मार्ग पर लग रहा बाजार,नहीं चेते तो हो सकती है कोई अनहोनी, जिम्मेदार मौन।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि. 29/09/2024 

जिला ललितपुर जगह बानपुर 

• हाट बाजार खाली कस्बा के मुख्य मार्ग पर लग रहा बाजार,नहीं चेते तो हो सकती है कोई अनहोनी, जिम्मेदार मौन।

www.satyarath.com

बानपुर (ललितपुर) :  कस्बे का हाट बाजार आजकल कस्बे के मुख्य मार्ग पर संचालित किया जा रहा है । जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी होने की सम्भावनाऐं बनी रहती है । बताते चलें कि कस्बा बानपुर में मुख्य बाजार में सब्जी बाजार विगत कई दशकों से विधिवत संचालित होता चला आ रहा है जिसमें कस्बे व क्षेत्र के दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं । जिससे कस्बावासी व क्षेत्रवासी अनवरत रुप से सब्जी व फलों की खरीद निर्बाध रुप से करते चले आ रहे हैं । अब यह कि विगत पांच – सात वर्षों से यही दुकानदार कस्बे के बस स्टैण्ड से जुड़े कस्बे के मुख्य मार्ग से बने महाराजा मर्दन सिंह की प्रतिमा से सटकर व पीएनबी बैंक से लेकर नहर तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर दुकानें संचालित करतें इससे जहां एक ओर तो आस – पास के कीचड़ से सब्जियां दूषित हो रही व लोगों के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है ।

जिससे आये दिन जाम लग रहा है व किसी अनहोनी की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता । गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व ही ग्राम पंचायत बानपुर द्वारा सरकारी धन लगाकर बाजार का मरम्मतीकरण व सुन्दरीकरण किया गया है व सांसद अनुराग शर्मा द्वारा जिसका उद्घाटन जनहित में किया गया है लेकिन उसका कुछ फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है । क्योंकि वह बाजार तो खाली पड़ा रहता है या कुछ दुकानदार वहां दुकानें लगाते हैं वाकी अधिकाधिक दुकानदार बस स्टैण्ड से लेकर नहर तक के मुख्य मार्ग पर फल व सब्जी धड़ल्ले से बेंच रहे हैं । कई बार शान्ति समिति की बैठक में भी यह बिन्दु स्थानीय प्रशासन के समक्ष सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा उठाया गया जिसका कोई भी नतीजा नहीं निकला साथ ही स्थानीय जिम्मेवार भी मौन है । अतः कस्बावासियों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि जनहित में सब्जी बाजार के स्थान पर ही बाजार संचालित कराया जाये ।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!