Advertisement

नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता हि सेवा’ अभियान का हुवा आरंभ; छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला; ब्रांड एंबेसडर पत्रकार दीपक चव्हाण सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

रिपोर्टर प्रवीण सिंह राजपूत
मिरज तहसील से

आयुक्त एवं प्रशासक शुभम गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में उपायुक्त वैभव साबले के समन्वय से सांगली मिरज और कुपवाड नगरपालिका क्षेत्रों में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया गया। स्कूली जीवन से ही सभी को स्वच्छता का महत्व समझाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत स्कूलों से की गई, इस अभियान में 12 स्कूलों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से भाग लिया। उपायुक्त वैभव साबले ने बताया कि यह अभियान 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, मनपा क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां और व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और आयुक्त शुभम गुप्ता खुद इस अभियान में भाग लेंगे.। छात्रों की यह मानव श्रृंखला सांगली के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्टेडियम में संपन्न हुई। इस मानव श्रृंखला का संचालन खेल पदाधिकारी अहमद जेलर ने किया. अभियान का समन्वय उपायुक्त वैभव साबले के साथ-साथ चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रवींद्र ताटे, नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर, पत्रकार दीपक चव्हाण और समन्वयक वर्षारानी चव्हाण और सभी स्वच्छता निरीक्षकों द्वारा किया जा रहा है। 19 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 की अवधि के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ की शपथ कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा और इस अवधि के दौरान नगर निगम क्षेत्र में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पर विभागवार जानकारी दी जाएगी। आज 20 सितंबर 2024 को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में शामिल सभी एनजीओ, सामाजिक संगठनों की बैठक होगी. डी। इस अवसर पर उपायुक्त वैभव साबले ने कहा कि 21 से 28 सितंबर तक प्रत्येक विभाग प्रमुख को *एक पेड मां के नाम ही अभियान* चलाना चाहिए.यह आयुक्त शुभम गुप्ता का एक अभिनव विचार है और नगर निगम के सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी माँ के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए एक-एक पेड़ लगाएंगे और उनकी सेल्फी भी ली जाएगी और 24 तारीख को एक रैली का आयोजन किया गया है।26 सितंबर को बालगंधर्व में *ताकाउ की ओर से सस्टेनेबल कॉम्पिटिशन* और  ग्रुप द्वारा *फ़ूड स्ट्रीट कॉम्पिटिशन* का आयोजन किया जाएगा। *ताकाउ से सतत प्रतिस्पर्धा* प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 25/09/2024 को नगर निगम की ओर से निदान केन्द्र पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 30 सितंबर 2024 को स्वास्थ्य विभाग के ‘सफाई मित्रों’ और जल एवं सीवरेज विभाग के सभी सफाई मित्रों को पीपीई किटें दी जाएंगी. सर्वश्रेष्ठ ‘सफाई मित्र’ की घोषणा 1 अक्टूबर 2024 को की जाएगी। 2 अक्टूबर को आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के अनुसार, दूरदर्शन केंद्र, कोल्हापुर रोड, सांगली में महा स्वच्छता अभियान लागू किया जाएगा हाय अभियान** चलाया जाएगा।    .

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!