सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनन्त कुमार
ब्लॉक म्योरपुर के ग्राम पंचायत आरंगपानी में शौचालय का फार्म भरा गया
सोनभद्र-ब्लॉक म्योरपुर के ग्राम पंचायत आरंगपानी में कल दिनांक 29-07-2024 दिन सोमवार को पुरे ग्राम पंचायत आरंगपानी के समस्त टोले-मजरे में डुगडुगी बजवाकर सूचित किया गया।और आज दिनांक 30-07-2024 दिन मंगलवार को बंचित शौचालय लाभार्थीयो का आधार कार्ड बैंक पासबुक और मोबाइल नम्बर प्राप्त करते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुण उपाध्याय पंचायत सहायक प्रियंका देवी सफाईकर्मी प्यारेमोहन पंचायत सहायक पति चरकु भारती एवं गाँव के भगवानदास, विहारीलाल,मनोज जायसवाल,बाबुसाहब,किसान सिंह पंखा अन्य व्यक्ति के मौजुदगी में शौचालय का फार्म भरा गया।