सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर- अनन्त कुमार
उत्तर प्रदेश-अब बढ़ गया टेलीकॉम कंपनी जियो का रिचार्ज 3 जुलाई से होगा लागू।
टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहको को झटका दिया है कंपनी ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए हैं । 155 रुपये (2GB) वाला प्लान अब (299) हो गया है। वही 239 रुपये (1.5) जीबी वाला प्लान 299 रुपए हो गया है।और 15 रूपये वाला डेटा अब 19 रूपये में हो गया है।आपको बता दें कि जियो कंपनी द्वारा अपने रिचार्ज प्लांस में 25 से 30% की बढ़ोतरी की गई है।
जिससे सभी उपभोक्ता परेसान हैं।