जौनपुर : माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मा० प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर शाहगंज स्थित लक्ष्मीनारायण वाटिका में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जौनपुर : मा० मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ०प्र०/जनपद प्रभारी मंत्री श्री ए०के० शर्मा जी द्वारा जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मा० प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर शाहगंज स्थित लक्ष्मीनारायण वाटिका में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे उपछित डीएम दिनेश कुमार चंद्र, एसपी अजय पाल शर्मा, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव , विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह , जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह रहे मौजूद।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अवसर पर संकल्प लें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को क्रियान्वित करेंगे। उन्होंने आए हुए बच्चों से कहा कि अपने माता-पिता को भी जागरूक करें कि सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखा जाए । संचारी रोग तेजी से न फैले इसके लिए स्वच्छता अति आवश्यक हो जाती है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों और आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई।
इस दौरान मा० मंत्री जी के द्वारा दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गई , साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की सांकेतिक चाबी और स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
Leave a Reply