Advertisement

जौनपुर,डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने कार्यालय सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) का निरिक्षण किया एवं उद्यमियों के साथ उनकी समस्याओं के दृष्टिगत बैठक की गयी।

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट

डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने कार्यालय सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) का निरिक्षण किया एवं उद्यमियों के साथ उनकी समस्याओं के दृष्टिगत बैठक की गयी।

 

 

उद्यमी संगठनों को अवगत कराया गया कि सीडा प्राधिकरण के अन्तर्गत शासन द्वारा अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के सापेक्ष सड़क, नाली, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, नाला निर्माण एवं पार्कों का विकास, वाटर हेड टैंक आदि के विकास कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी है।

शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त करने के पश्चात् सीडा में सुनियोजित तरीके से चतुर्दिक विकास कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जिससे उद्यमियों की अवस्थापना सम्बन्धी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

उद्यमियों द्वारा यूपीसीडा के नियमावली के स्थान पर सीडा की नियमावली बनाने की मांग के सम्बन्ध में उद्यमी संगठन के प्रतिनिधियों को एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया तथा सम्यक विचारोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन भी दिया।

सीडा में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल की समस्या के शीघ्र समाधान हेतु सक्षम स्तर पर अनुश्रवण किये जाने का निर्देश दिया। यह भी निर्देशित किया कि सीडा में आवंटन योग्य भूखण्डों का चिन्हिकरण कर प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही सीडा में औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु द्वितीय फेज के अन्तर्गत भूमि क्रय किये जाने के सम्बन्ध में किसानों से समन्वय स्थापित कर उन्हें समझौता वार्ता से भूमि लिये जाने हेतु सहमत करने का प्रभावी प्रयास करने हेतु निर्देश दिये।

सीडा की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सीडा में उच्छिष्ट जल के शोधन हेतु एस०टी०पी० संयंत्र की स्थापना करायी जाये। बैठक में उपस्थित कार्यदायी संस्था सी०एन०डी०एस० के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत सीडा के कराये जाने वाले कार्य का विवरण प्राप्त कर शीघ्र ही विस्तृत आगणन प्रस्तुत किया जाये। इसके अतिरिक्त सीडा प्रांगण स्थित फिल्ड हास्टल एवं गेस्ट हाउस की शीघ्र मरम्मत कराये जाने का निर्देश दिया।

बैठक में उद्यमी संगठनों द्वारा सीडा क्षेत्र में जलापूर्ति, नाली, सड़क व विद्युत सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया गया है। इस सम्बन्ध में सीडा के उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गयी। सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि जलापूर्ति लाईन काफी पुरानी होने से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है जिस कारण जलापूर्ति में बाधा उत्पन्न हो जा रही है। जलापूर्ति सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत जल निगम से प्रस्ताव प्राप्त कर शीघ्र ही बाधारहित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!