• भुगतान न होने से आहत ग्राम प्रधान ने भेजा इस्तीफा।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी/रामनगर : सामुदायिक शौचालय के निर्माण का कार्य नब्बे प्रतिशत पूरा हो चुका है। मगर पुराना बकाया नहीं किया जा रहा है। इससे क्षुब्ध ग्राम प्रधान ने बीडीओ को सम्बोधित पत्र में अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसे लेकर ब्लाक में हड़कम्प मचा हुआ है।
रामनगर ब्लॉक के थाल कला गांव के ग्राम प्रधान सुनील यादव है। इन्होंने बीडीओ को भेजे गए अपने इस्तीफे में कहा है कि गांव में सामुदायिक शौचालय का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण करा दिया गया है। लेकिन सचिव द्वारा कोई भुगतान आज तक नहीं किया गया। पत्रावली व कार्य की जांच जेई द्वारा की जा चुकी है। शौचालय अधूरा बताकर उन्हें नोटिस भी दी गई। पूर्व एडीओ पंचायत व बीडीओ ने भी काम की जांच कराई थी। बीडीओ मोनिका पाठक का कहना है कि प्रधान की समस्या जल्द हल होगी।