• सीएम योगी आज जायेंगे वाराणसी, भाजयुमों की कार्यशाला में होंगे शामिल, बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल का लेंगे आशीर्वाद…
वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी आएंगे। सीएम भाजयुमों की कार्यशाला का समापन करेंगे। वहीं बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होनें के लिए चंदौली के रामगढ़ जाएंगे। वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी रविवार की दोपहर पुलिस लाइन पहुंचेंगे, वहां से श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। यहां से सर्किट हाउस आएंगे। वहां से दो बजे बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित भाजयुमो की कार्यशाला में शामिल होने के लिए जाएंगे। सीएम कार्यशाला को संबोधित करेंगे। वहीं लगभग सवा तीन बजे चंदौली के लिए रवाना होंगे।
सीएम चंदौली के रामगढ़ में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से वापस बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस आयुक्त ने मातहतों संग मीटिंग कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Leave a Reply