• पूर्व सांसद उपेंद्र रावत के अश्लील वीडियो की गोलमाल रिपोर्ट आई।
बाराबंकी: करीब पांच माह पहले तत्कालीन सांसद उपेंद्र रावत का एकअग्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ ने अपनी जांच रिपोर्ट दे दी है। इसमें वायरल अश्लील वीडियो में एआई तकनीकी के प्रयोग से इनकार नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी पुष्टि मूल वीडियो मिलने के बाद ही हो पाएगी लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन सांसद उपेंद्र रावत के टिकट की घोषणा होने के दूसरे दिन अश्लील वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। श्री रावत ने इस वीडियो को आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस तकनीकि से बनाए जाने की बात कही थी। उन्होंने इस मामले में तीन मार्च को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी जिसे लेकर उपेंद्र रावत ने एक्स पर पोस्ट डालकर कहा था कि जब तक वीडियो की जांच नहीं हो जाएगी तब तक वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। वीडियो की जांच के लिए क्लिप को विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ भेजा गया था। प्रयोगशाला से इसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो के विश्लेषण से प्रथम दृष्ट्या वावरत वीडियो के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी के उपयोग से तैयार किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि वायरल वीडियो की सच्चाई की जानकारी मूल क्लिप, वीडियो प्राप्त किए बिना, किया जाना संभव नहीं है। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वायरल हुई वीडियो की मूल क्लिप, रिकॉर्डिंग प्राप्त करने का हर संभव प्रयास किया गया है। अभी तक मूल वीडियो का पता नहीं चल सका है।
Leave a Reply