बलिया:- सम्पूर्ण सामाधन दिवस माह जुलाई 2024 के तृतीय शनिवार दिनांक20.07.2024 के स्थान पर सोमवार दिनांक 22.07.2024 को आहूत किए जाने के संबंध में।
रिपोर्टर:-आलम खान
विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन की आदेश के अनूपालन के क्रम में दिनांक 20.07.2024 दिन शनिवार को पर्यावरण एव वन जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार दिनांक 20.07.2024 शनिवार को एक दीवसीय में 36.50 करोड़ पौधे रोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस हेतू मनानीय जन प्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी भी सूनिश्चित की गई है।
जिसका सही से अनूपालन हो सके इसके लिए जिलाधिकारी परवीन लक्षाकर द्वारा संपूर्ण सामाधन दिवस शनिवार दिनांक 20.07.2024 के स्थान पर सोमवार दिनांक 22.07.2024 को आहूत किया जाना तय किया गया है।