Advertisement

हृदयगति रुकने से महिला प्रधान के असमायिक निधन से ग्रामीणों में शोक

रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) हृदयगति रुकने से महिला प्रधान के असमायिक निधन से ग्रामीणों में शोक

( प्रयागराज )विकासखंड के एकौनी गांव की प्रधान कलावती श्रीवास्तव का दिल्ली के वेदांता हास्पिटल में हृदयाघात होने से रविवार शाम को
देहांत हो गया। जिससे पूरे ग्रामसभा में शोक की लहर दौड़ गई। एकौनी गांव मूलतः पिछड़ा और अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है। जहां से अबकी बार हुए पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक उलटफेर करते हुए सामान्य महिला आरक्षित सीट से कलावती श्रीवास्तव ने पंचायत चुनाव में प्रधान निर्वाचित होकर पूरे क्षेत्र को चौंका दिया था। प्रधान बनने के बाद कलावती श्रीवास्तव ने गांव के कई संपर्क मार्गो का जीर्णोद्धार किया और विशेष रूप से निराश्रित महिलाओं की विधवा पेंशन , और वृद्धा पेंशन योजना का लाभ गांव के लोगों को दिलाने में विशेष सक्रिय रही, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाना। मनरेगा योजना का सफल क्रियान्वयन करके रोजगार के अवसर वृद्धि में सहयोग सराहनीय रहा। गांव की महिलाएं और लोग उनके सरल और मृदु स्वभाव को याद करके शोक संतप्त है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!