Advertisement

ललितपुर : देश के सर्वोच्च नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, में टीकमगढ़ की सोनिका नामदेव का चयन।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.01/07/2024 

जिला ललितपुर जगह बानपुर

 

देश के सर्वोच्च नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, में टीकमगढ़ की सोनिका नामदेव का चयन।

satyarath.com ललितपुर/बानपुर । स्थानीय नाट्य संस्था पाहुना लोक जन समिति की सशक्त अभिनेत्री सोनिका नामदेव का देश के सबसे बड़े नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली में चयन हुआ है। नगर के रंगकर्मियों में खुशी की लहर है।

satyarath.com

कटरा बाज़ार, टीकमगढ़ के निवासी कृष्ण कुमार नामदेव जो पेशे से मनिहारी की छोटी सी दुकान किसी चलाते हैं, उनकी बड़ी बेटी सोनिका नामदेव कुशल नृत्यांगना हैं, जिन्होंने पाहुना रंग संस्था से जुड़कर अभिनय की शुरुआत की। पाहुना संस्था के संस्थापक और संजय श्रीवास्तव द्वारा लिखित व निर्देशित संस्था की बहुचर्चित नाट्य प्रस्तुति भोर तरैया में सोनिका ने पहली बार चुनौतीपूर्ण मुख्य भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली। इसके बाद सोनिका ने अभिनय कला को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया और पूरी तरह रंगमंच से जुड़ गईं। रवींद्रनाथ टैगौर विश्वविद्यालय,भोपाल से नाट्यकला में स्नातकोत्तर डिग्री ली, और भोपाल में रहकर ही स्वतंत्र रूप से रंगकर्म करने लगी।

ज्ञात हो टीकमगढ़ नगर से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के लिए यह तीसरी प्रतिभा का चयन हुआ है। प्रथम संजय श्रीवास्तव , जिन्होंने शहर में रंगमंच के बीज स्थापित किये तथा नगर में रंगमंच का स्वस्थ वातावरण निर्मित किया और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए इस क्षेत्र में बढ़ने की राह दिखाई, उनका मार्गदर्शन किया। दूसरे धीरेंद्र द्विवेदी, और तीसरी सोनिका नामदेव यह जिले की प्रथम महिला रंगकर्मी हैं जिनका चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में हुआ है । सोनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता -पिता और पाहुना नाट्य परिवार को और विशेष तौर पर अपने गुरु संजय श्रीवास्तव और संदीप श्रीवास्तव को दिया है। जिसकी वजह से उन्हें इस दिशा ने बढ़ने का सही मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस बड़ी उपलब्धी के अवसर पर पाहुना परिवार , अभिषेक खरे टीम और नगरवासियों के ओर से सोनिका को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक बधाई दी गई।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!