• फरियादियों को न्याय नहीं दिला पा रही करछना पुलिस
प्रयागराज , भले ही सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए न्याय प्रणाली में सुधार कर रही हो। लेकिन इसी सरकार के संबंधित कर्मचारी सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी फरियादियों को न्याय नहीं दे पा रही है । एक ऐसा ही मामला करछना थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। एक गांव के रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा का आरोप है कि बीते काफी दिनों से गांव के ही एक युवक उसे गंदी नियत से घूरता चल रहा है। जब वह कोचिंग क्लास करने जाती है तो वह गलत इशारा भी करता है। बीते 24 जून शाम पांच बजे कोचिंग पढ़ने के लिए घर से साइकिल लेकर निकाली थी। उसी दरमियान रास्ते में अकेला पाकर उक्त युवक लड़की को रोक लिया और उसे मोबाइल फोन देने लगा। जब वह मोबाइल फोन लेने से इनकार किया तो वह हाथ पकड़ कर शरीर के विभिन्न अंगों को टच करने लगा। जब लड़की ने शोर शराबा किया तो वह जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। लड़की ने घर पहुंच कर आप बीती बात घरवालों से बताई तो उसके परिजन करछना थाने पर पहुंचकर नाम जद तहरीर देकर शिकायत किया। पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कह कर पीड़िता को घर भेज दिया। कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। 29 जून को लड़की के पिता ने खुद पुलिस को बुलाकर आरोपी युवक को पकड़ा दिया, जिसे पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह रही कि पुलिस आरोपी युवक को 24 घंटे थाने पर रखा और बिना कुछ कार्यवाही के छोड़ दिया। जिसकी जानकारी पीड़िता के घर वालों को हुई तो वह पुनः थाने पर पहुंचे। लेकिन पुलिस उन्हें बिना कुछ जानकारी दिए भगा दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया था,जिस पर 151 की कार्रवाई कर जांच की जा रही है। बड़ा सवाल उठता है कि अपराधिक मामले में भी पुलिस 151 का हवाला देकर आरोपियों को बरी कर दे रही है। पीड़ित परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस पैसे की लेनदेन कर जांच का हवाला देकर आरोपी को बरी कर दिया है। अब वह न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
Leave a Reply