रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) दो शातिर गिरफ्तार, तमंचा कारतूस बरामद*
प्रयागराज नैनी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त नसरत उर्फ बोकरा पुत्र मो0 अब्बास निवासी बुंदावा थाना घूरपुर तथा अबरार उर्फ इबरार पुत्र नवीबक्श उर्फ कल्लू निवासी बुंदावा थाना घूरपुर सोमवार को मुखबिर की सूचना पर यीशू दरबार व पुराना यमुना ब्रिज के बीच से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नसरत उर्फ बोकरा उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर तथा अभियुक्त अबरार उर्फ इबरार उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 02 कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 410/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर
2.उ0नि0 कमलेश कुमार सिंह
3.का0 मयंक सिंह
4.का0 अभिषेक अवस्थी
















Leave a Reply