• औद्योगिक थाना क्षेत्र के मसिका के समीप रेलवे ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत।
करछना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिलखवार मजरा टंगहा का पुरा निवासी रोहित पटेल उम्र 25 वर्ष पुत्र घनश्याम सिंह सुबह से घर से नाराज़ होकर बिना किसी को कुछ बताएं निकला था। दोपहर बाद औद्योगिक थाना पुलिस को सुचना मिली की मसिका गांव के समीप ट्रेन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंची औद्योगिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाश की जिसकी पहचान तिलखवार मजरा टंगहा का पुरा रोहित पटेल के रूप में हूई सुचना परिजन को देते हुए शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के भाई के द्वारा औद्योगिक थाना क्षेत्र में लिखित तहरीर दी गई है घटना से परिवारिक जनो में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक रोहित दो भाई में बड़ा था उसकी शादी पांच वर्ष पहले हुई थी पत्नी अमिशा पटेल के साथ दो बच्चे हैं बड़ी बेटी अनुष्का व बेटा है।
Leave a Reply