Advertisement

वाराणसी। मेंहदीगंज आज बनारस आ रहे पीएम मोदी, कई रास्तों पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह ज़रूरी खबर

अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। मेंहदीगंज आज बनारस आ रहे पीएम मोदी, कई रास्तों पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह ज़रूरी खबर

वाराणसी। पीएम के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को शहर में कई रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है। आम जनमानस को असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। यातायात पुलिस के निर्देशानुसार, बाहर जनपद से वाराणसी रिंग रोड होकर जाने वाले वाहन हरहुआ चौराहा से रखौना तक रिंग रोड पूर्णत: बंद रहेगें, सिर्फ रैली से सम्बन्धित वाहन ही जायेंगें।

 गाजीपुर, मऊ से प्रयागराज की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन हरहुआ चौराहा, बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा, बड़ागाँव, कपसेठी, कछुवा चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगें।

सोनभद्र, मिजार्पुर से जौनपुर, गाजीपुर, मऊ की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन एनएच होते हुये, टेंगरा मोड़, विश्वसुन्दरी पुल, अखरी, मोहनसराय, राजातालाब, रखौना, कछुवा चौराहा, कपसेठी, बड़ागांव, बाबतपुर पुलिसचौकी चौराहा, हरहुआ चौराहा, रिंग रोड होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगेंमेंहदीगंज कार्यक्रम के पश्चात पुलिस लाइन हैलीपैड से दशाश्वमेध घाट कार्यक्रम पुलिस लाइन हैलीपैड, पुलिस लाइन चौराहा, मकबुल आलम रोड, शंकुल भवन, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट, लहुराबीर चौराहा, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा, दशाश्वमेध घ घाट किए जाने के पश्चात् श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत बीएल डब्ल्यू गेस्ट हाउस (रूट: दशाश्वमेध घाट, गौदालिया चौराहा, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर चौराहा, लाइट सिग्नल चौराहा, लकड़मण्डी तिराहा, कैंट फ्लाईओवर, शंभोमाता मंदिर, लहरतारा ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज, बीएल डब्ल्यू गेस्ट हाउस) जाने के दृष्टिगत शाम पांच बजे से रात्रि 10 बजे तक ट्रैफिक एडवाइजरी दी गयी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!