• गंगा दशहरा के पावन पर्व पर यमुना जी के घाटों पर की गई साफ सफाई और बैरिकेडिंग।
वृंदावन में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर यमुना जी के घाटों पर नगर निगम द्वारा साफ सफाई की गई बैरिकेडिंग की गई नाव का इंतजाम किया गया जगह-जगह गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई 16 जून 2024 को गंगा दशहरा का पर्व है इस पर्व को देखते हुए यमुना जी के जुगलघाट केसीघात चिरघाट पर बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है बेरी कटिंग की गई है साफ सफाई की गई है तथा नावोऔर गोताखोरों का इंतजाम किया गया है एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिस पर एक स्पीकर भी रखा गया है जो खोया पाया की सूचना देगा।
Leave a Reply