• नवनिर्वाचित सांसद का प्रथम आगमन पर करछना विधानसभा में जगह जगह जोरदार स्वागत अभिनंदन।
करछना विधानसभा क्षेत्र के डीहा प्रकाश बालिका इंटर कालेज में नव निर्वाचित सांसद उज्जवल रमण सिंह का प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया इस मौके पर प्रकाश हास्पिटल के संयोजक विजय बाबू यादव जिलापंचायत सदस्य के नेतृत्व में सांसद का स्वागत अभिनन्दन किया गया इस दौरान सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया सांसद ने कहा जनता ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ मुझे सांसद बनाया है मै हमेशा उस विश्वास पर कायम रहूगा कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद आदिवासी ग्राम प्रधान डीहा , विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू यादव , कमलेश पुष्कर , तुलसीराम यादव पूर्व जिलापंचायत सदस्य , रामदेव निडर पूर्व प्रत्याशी विधान सभा कोरांव , संतोष पांडेय, डॉ हरिहर देव , सीताराम यादव , लक्ष्मीकांत पटेल मझुआ , गजेन्द्र तिवारी, मोहनलाल यादव , भोलानाथ यादव, प्रभू नाथ यादव , साहेब लाल रविन्द्र नाथ दुबे जी , साहेब लाल, पिन्टू यादव प्रधान आदि।
Leave a Reply