Advertisement

टोल प्लाजा द्वारा मारपीट किए जाने से क्षेत्रीय लोगों में भीषण आक्रोश

रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश)यू टोल प्लाजा द्वारा मारपीट किए जाने से क्षेत्रीय लोगों में भीषण आक्रोश

प्रयागराज –बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हर्रो टोल प्लाजा का नया टेंडर होने के बाद टोल प्लाजा काफी विवादों के घेरे में रहा टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा आए दिन क्षेत्रीय लोगों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आता रहाl क्षेत्रीय किसानों द्वारा बताया गया कि सितंबर 2023 से टोल का ठेका बृजेश पांडे को मिला है तब से टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय किसानों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट कि जाने लगी इतना ही नहीं किसानों के ट्रैक्टरों द्वारा भी जबरन टोल टैक्स वसूला जा रहा है टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा दर्जनो बार किसानो,सेना के जवान के परिजनों, वकीलों, पत्रकारों यहां तक की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई क्षेत्रीय लोगों में टोल प्लाजा के इस रवइये से लोगों में भारी आक्रोश है यदि शासन प्रशासन टोल प्लाजा तथा इसके कर्मचारियों पर अंकुश लगाने मे कोताही की तो भविष्य मे कोई भी बड़ी घटना घट सकती है इसी कड़ी में 10 तारीख सोमवार को एक डॉक्टर के साथ भी मार पीट की गईं इसके उपरांत किसानों एवं क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध किया जिसके परिणाम स्वरूप आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई अब देखने की बात यह है कि बारा पुलिस टोल कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करती है अथवा इसे ठंडे बस्ती में पहले के जैसे रख दिया जाएगा l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!