धड़ल्ले से की जा रही है रासायनिक चाय की बिक्री
रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )
प्रयागराज जसरा स्टेशन पर रासायनिक चाय धड़ल्ले बेची जा रही है वही रेलवे स्टेशन इरादतगंज, जसरा,मदरहा,लोहगरा, शंकरगढ़,परआए दिन जहर खुरानी जैसी घटनाएं होती रही हैं रेल में सफर कर रहे लोग इसका विरोध करते आए है ऐसी कई घटनाएं है जो हमेशा सुर्खियों में रही वहीं नसीली चाय पिला कर लूट की घटना की चर्चा होती रहती है हाल ही में टी बोर्ड की मिलावटी चाय को लेकर लोगों को सतर्क किया है। केमिकल से रंगी हुई चायपत्ती बाजार में आम हो गई है। चाय की पत्तियों को तैयार करने में कभी-कभी सिंथेटिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, जो सेहत के लिए ठीक नहीं है। ऐसी खबरें भी आई हैं कि चाय की पत्तियों को रंग और चमक देने के लिए बिस्मार्क ब्राउन, पोटेशियम ब्लू, हल्दी, इंडिगो आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। कुल मिलाकर मिलावटी चायपत्ती का मुद्दा बहुत गंभीर है और ये स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खतरनाक है। टी बोर्ड ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि किसी भी उत्पाद को बाहरी रंग और हानिकारक पदार्थ से मुक्त होना चाहिए। लेकिन रासायनिक चाय जसरा स्टेशनों पर खुले आम बेची जा रही है पिछले दिनों इसकी खबर भी प्रकाशित की गई लेकिन कार्यवाही के नाम केवल खाना पूर्ति की गई रेलवे पुलिस भी अब तक ऐसे लोगों पर शिकंजा नही कस पाई है, यदि समय रहते इस पर प्रशासन नहीं जागा तो किसी दिन किसी बड़ी घटना को जन्म लेने से कोई रोक नहीं पाएगा
*जसरा रेलवे स्टेशन मास्टर का बयान*
जसरा रेलवे स्टेशन मास्टर अनिल वर्मा का इस संदर्भ में कहना है कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया लेकिन अब आया है इस पर कार्रवाई की जाएगी।
*आरपीएफ पुलिस का बयान*
वही आरपीएफ प्रभारी प्रयागराज से जब इस मामले में पूछा गया तो उनके पीआरओ द्वारा बतायागया किजानकारी नहीं थी इस मामले में जैसे ही प्रभारी आते है सूचना दे दी जाएगी
















Leave a Reply