Advertisement

बलिया : लेना है राशन तो हर हाल में करा लें यह काम, नहीं तो रह जाएंगें वंचित।  

www.satyarath.com

रिपोर्टर अंकित तिवारी बलिया, उत्तरप्रदेश 

 

• लेना है राशन तो हर हाल में करा लें यह काम, नहीं तो रह जाएंगें वंचित।

satyarath.com

बलिया: सभी राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। नहीं कराई तो राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से यह निर्देश दिए गए हैं।कहा गया है कि राशनकार्ड में जितने सदस्यों के नाम हैं, वह वितरण के अंतिम दो दिनों में अपने विक्रेता के यहां अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले ई-केवाईसी करा लें। बलिया के पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि राशन कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे। सभी की ई-केवाईसी होगी। विक्रेता के पास जाकर सबका अंगूठा ई-पॉस मशीन में लगने के बाद ही ई-केवाईसी पूर्ण मानी जाएगी।शासन इस प्रक्रिया के तहत सभी सदस्यों की जांच करवा रहा है। बताया कि जो राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उनका कार्ड अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को राशन लेने में परेशानी हो सकती है।

क्या है ई-केवाईसी :– सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत भविष्य में सस्ता राशन लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है।जो उपभोक्ता पढ़ाई, रोजगार इत्यादि के कारण अपने घर/गांव से दूर हैं, वह प्रदेश में अपने नजदीक किसी भी उचित मूल्य की दुकान या घर वापसी पर अपनी उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनकी ई-केवाईसी अधिकतम प्रयास करने के उपरांत भी अपडेट नहीं हो रही है। तो वह आधार केंद्र में अपनी बायोमीट्रिक अपडेट करवाएं, ताकि फिर उनकी ई-केवाईसी हो सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!