Advertisement

बलिया, में गला रेतकर अधेड़ की हत्या, घर के हाते में पड़ी थी लाश

www.satyarath.com

अंकित तिवारी बलिया

बलिया में गला रेतकर अधेड़ की हत्या, घर के हाते में पड़ी थी लाश

satyarath.com बलिया: के भीमपुरा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित मकान के आंगन में सो रहे अधेड़ की चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह 10 बजे के आसपास हुई। जब मकान में बने कटरे के दुकानदार ने दुकान खोलकर चाभी लेने के लिए उनके पास गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

भीमपुरा निवासी विनोद सिंह (55) की बाजार में मकान है। इसमें अकेले रहते थे। इनके बच्चे और पत्नी बाहर रहते हैं। शुक्रवार की सुबह मकान में बने कटरे के दुकानदार ने अपनी दुकान खोली। मेन शटर का ताला खोलने के लिए मकान मालिक के पास गया। देखा कि मकान के अहाते में खून से लथपथ पड़े थे।

दुकानदार घबराकर बाहर आकर इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। उनके गर्दन पर चाकू से काटे जाने का निशान है। मृतक का शरीर चारपाई से गिरकर क़रीब दस मीटर दूर दरवाजे के पास सिर्फ अंडरवियर पर जमीन पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!