वृंदावन, में रूकमणि विहार चौराहे पर मोटरसाइकिल और टमटम की टक्कर हुई जिसमें दो बच्चे हुए घायल


वृंदावन में रूकमणि विहार चौराहे पर मोटरसाइकिल और टमटम में टक्कर हो गई जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जातीन नाम के घायल बच्चे ने बताया कि वह तेहरागांव से रुकमिनि बिहार की तरफ आ रहे थे रूकमणि विहार की तरफ से आ रही टमटम ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जैसे मोटरसाइकिल नीचे गिर गई और वह घायल हो गए सूरज नाम के लड़का उम्र लगभग 10 साल उसके सर में ज्यादा चोट आने से उसको 100 सैया अस्पताल मायावती दिखाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया घरवाले उसको एंबुलेंस से आगरा ले गए उसके सर में ज्यादा चोट हैजतिन नाम के लड़के का मायावती अस्पताल वृंदावन में इलाज चल रहा हैWebsite: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply