रिपोर्टर रावेंद्र कुमार केसरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• सी.एच.सी. कौंधियारा में डॉक्टरों ने देखे 132 मरीज।
(कौंधियारा प्रयागराज )सोमवार को सीएचसी कौंधियारा में विभिन्न गांवों से ओपीडी के लिए लगभग 132 और नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जारी जसरा में भी डॉक्टर सारिका बीडी ने बताया कि 39 पीड़ित मरिज पहुंचे। ज्यादातर अस्पतालों की ओपीडी में बुखार,जुकाम पेट दर्द, के मरीजों की भरमार रही।
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोगों का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है।लोगों के स्वास्थ्य पर गर्मी का कहर भारी पड़ रहा है।जिसके चलते सीएचसी कौंधियारा में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।सोमवार को दोपहर तीन बजे तक ओपीडी चली। इस अवधि में मरीजों की खासी भीड़ रही।सीएचसी कौंधियारा अधीक्षक पंकज कुमार पवन ने विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को दवा उपलब्ध कराई।
अधीक्षक ने गर्मी में इन बातों का ध्यान में रखने को कहा-
●दोपहर बारह बजे के बाद घर से बाहर न निकले
● शरीर में पानी की कमी न होने दें।
● धूप में घर से बाहर निकलते समय चश्में पहनें।
●खुले में कार्य करते समय चेहरा, हाथ कपड़े से ढक कर रखे।
● घमोरियां,पेट में मरोड़,शरीर में कमजोरी आने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें ।
Leave a Reply