रिपोर्टर रावेंद्र केशरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• वसूली को लेकर कौंधियारा के तीन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
कौंधियारा।कौंधियारा थाना क्षेत्र के मवैया गाँव निवासी अनिल बिंद पुत्र बंशी बिंद ने कौंधियारा थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि 24 मई की शाम 4 बजे एक किसान के खेत में लेवेलर का काम चल रहा था,उसी दौरान कौंधियारा क्षेत्र के तीन पत्रकार शिवम वर्मा,ओमशंकर पाण्डेय और दिवाकर पाल उसके पास आकर वीडियो बनाते हुए वीडियो को वायरल करने की बात कहने लगे।उन्होंने कहा कि तुमारा वीडियो वायरल करके पुलिस को बुलाकर तुमारी गाड़ी और मशीन दोनों ही सीज करा देंगे। मशीन चलाना है तो 500 रुपया रोज तीनों पत्रकारों को देने होंगे नही तो सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर तुमारी गाड़ी और मशीन दोनो को ही सीज करा देंगे।इस पर लेवेलर मालिक द्वारा 1500 रुपया सभी पत्रकारों को दे दिया गया।इसके अगले दिन शिवम पत्रकार के नंबर से अनिल के भाई को फोन आया जिसमे एक पत्रकार द्वारा कहा गया कि तुरंत थाने आओ, दरोगा जी बुलाए हैं।जब अनिल और उसका भाई थाने पहुँचा तो तीनों ने दुबारा पैसे की मांग की इस पर अनिल ने पैसा देने से जब मना किया तब तीनों ने अनिल और भाई को गाली और जान से मारने की धमकी दी।तहरीर के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
Leave a Reply