न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* मोदी बोले- TMC के गुंडे मठों पर हमला कर रहे, इस्कॉन को गाली दे रहे, ऐसी पार्टी बंगाल की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकती
*2* ‘6 महीने में आएगा बड़ा सियासी भूचाल…’, बंगाल में बोले PM मोदी- वंशवादी राजनीति वाले कई दल हो जाएंगे खत्म
*3* 4 जून के बाद अगले 6 महीनों में एक बड़ा राजनीतिक भुचाल आएगा, वंशवादी राजनीति के भरोसे चलने वाले कई राजनीतिक दल खूद ही खत्म हो जाएंगे, उनके अपने ही कार्यकर्ता थक चुके हैं,वे खुद जानते हैं कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है,और उनकी पार्टियों की क्या स्थिति है, हालांकि उन्होंने खुलकर यह नहीं कहा कि वह किस राजनीतिक भूचाल की बात कर रहे हैं
*4* विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे बिताएंगे PM मोदी, 2 हजार पुलिसकर्मी से लेकर सुरक्षा एजेंसी रखेगी कड़ी निगरानी
*5* बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट की गूंज; राहुल-मोदी और तेजस्वी ने छेड़ा नया राग
*6* पंजाब में अग्निवीर के घर पहुंचे राहुल गांधी, लुधियाना रैली में कहा, मोदी सरकार ने 2 तरह के शहीद बनाएं,इस स्कीम को फाड़कर फेंकेंगे
*7* राहुल गांधी की पंजाब रैली: बोले- किसानों का कर्ज माफ करेंगे, MSP की कानूनी गारंटी देंगे; अग्निवीर स्कीम को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देंगे
*8* प्रियंका गांधी बोलीं-PM धर्म की बात करके वोट मांगते, कहा- जिन पर छापे मारे, उनसे चंदा लिया, आपदा में हिमाचल नहीं आए मोदी
*9* पीएम मोदी ने टेलीफोन कर रूस-यू्क्रेन की जंग रुकवाई, सासाराम में राजनाथ बोले- बत्ती भभकने लगे तो समझो कि लालटेन बुझने वाली है
*10* कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- प्रज्वल 31 मई को भारत लौटेगा, जर्मनी से बेंगलुरु की फ्लाइट बुक की, लैंड करते ही SIT गिरफ्तार कर सकती है
*11* केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका नामंजूर, सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन की मोहलत मांगी थी, अब 2 जून को जेल जाना होगा
*12* मध्यप्रदेश -अपने ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर युवक ने फांसी लगाई, छिंदवाड़ा में कुल्हाड़ी से काटा, कांग्रेस बोली- बेरोजगारी से तनाव था; सीएम ने दिए जांच के आदेश
*13* UP: गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण के बेटे करण के काफिले ने तीन को रौंदा, दो की मौत, महिला गंभीर
*14* दिल्ली में मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे तक मिलेगी काम से छुट्टी, नहीं कटेगा वेतन; भीषण गर्मी के बीच LG ने दिया आदेश
*15* बिहार में गर्मी से 80 स्टूडेंट्स बेहोश हुए, दिल्ली में पाइप से कार धोने पर ₹2000 जुर्माना लगेगा; मानसून 24 घंटे में केरल से टकराएगा
*16* उत्तर भारत में 50 डिग्री का टॉर्चर, असम-मिजोरम में बाढ़ से लोग बेहाल, बदलता मौसम बना खतरे की घंटी?
*17* चुनावी गहमागहमी के बीच बाजार में बिकवाली; सेंसेक्स 668 अंक टूटा, निफ्टी 22700 के करीब,लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले लाल रंग में बाजार, Wait-and-Watch मोड में हैं निवेशक
*=============================*