• कथावाचक प्रदीप मिश्रा का ब्रज मंडल में भारी विरोध।
• पुतला दहन कर कराई गई प्राथमिकी दर्ज।
“गोपाल चतुर्वेदी” ब्यूरो चीफ, मथुरा उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट
मथुरा ब्रज तीर्थ देवालय न्यास ,तीर्थ पुरोहितों एवम ब्रजमंडल के गोस्वामी समाज द्वारा शिव कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा ब्रज की अधिष्ठात्री स्वामिनी राधा रानी पर दिए हुए वक्तव्य के विरोध में एक महापंचायत सारादेवी अतिथि भवन बरसाना में आहूत की गई जिसमे मथुरा वृंदावन ,गोकुल दाऊजी गोवर्धन ,नंदगांव बरसाना से आए सभी गोस्वामी एवं भागवतवक्ताओं ने भारी भरकम विरोध किया तथा सर्व सम्मति से निर्णय हुआ के इस वक्तव्य के खिलाफ थाने प्राथमिक दर्ज कराई जाए क्योंकि दो दिन पूर्व भी वृंदावन के राधाकांत मंदिर में भगवताचार्य मृदुल कांत शास्त्री द्वारा यह बैठक बुलाई गई थी जिसमे प्रदीप मिश्रा को 27 मई तक ब्रज में आवे और राधारानी से क्षमा याचना करे सभी संत तीर्थपुरोहित भागवतवक्ताओं ने वक्तव्य के विरोध में अपनी बात रखी तथा बैठक में निर्णय हुआ यदि 27 मई तक क्षमा याचना नही करते हैं तो उसके बाद यह ब्रजमंडल के सभी संत तीर्थ पुरोहित , गोस्वामी समाज राधारानी के धाम बरसाना में महापंचायत एकत्रित करेंगे कठोर से कठोर कदम उठाने पर विवश होगा तथा जो सभी का निर्णय होगा वह कार्य किया जायेगा
बरसाना में व्यापारी लोगों में गोस्वामी समाज एवं राधा रानी के भक्तों में भारी आक्रोश को देखते हुए युवा लोगो द्वारा प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन किया तथा निकट थाने में जाकर तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा जिसमे मुख्य रूप से ब्रज आचार्य पीठ के कृष्णानंद जी भट्ट देवालय न्यास से आचार्य रमाकांत गोस्वामी ,दाऊजी से आर के पाण्डेय ,हरिमोहन गोस्वामी भगवताचार्य मृदुलकांत शास्त्री ,पं.अमित भारद्वाज आचार्य राजू भैया ,विनय त्रिपाठी , आचार्य पूर्ण प्रकाश कौशिक मान मंदिर सचिव सुनील सिंह प्रवीण गोस्वामी सुशील गोस्वामी मुखिया जी रामभरोसे गोस्वामी सत्यनारायण मिश्र त्रिलोक चंद आदि मौजूद रहें
Leave a Reply