रिपोर्ट रावेंद्र केशरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• बारा तहसील के डेराबारी मतदान केंद्र पर 109 वर्षीय राम निरंजन मिश्र ने किया मतदान।
प्रयागराज, लोक तंत्र के महापर्व के 2024 लोक सभा चुनाव का छठा चरण। में बारा विधान सभा डेराबारी मतदान केंद्र पर मतदाताओं के कतार में लगे 109 वर्षीय वृद्ध राम निरंजन मिश्र वहा खड़े सुरक्षा कर्मियों के सहयोग व्हील चेयर में बैठकर मतदान केंद्र में काफ़ी उत्साह के साथ मतदान किया।राष्ट्र के वोट की जुनून के आगे उम्र सीमा भी फीकी पड़ गई। जो की प्रयागराज के कई मतदान केंद्रों पर कुछ ऐसा नजारा भी देखने को मिला।
Leave a Reply