• मथुरा का अगला सांसद कौन ?
• 4 जून को खुलेगी बंद बक्शो में रखी किस्मत।
रिपोर्टर “गोपाल चतुर्वेदी” जिला ब्यूरो चीफ मथुरा, उत्तर प्रदेश
मथुरा जनपद का अगला सांसद कौन होगा बंद बक्शो मैं रखी किस्मत का पिटारा खुलने मै अब चंद दिन शेष बचे है प्रशासन अपनी तैयारियों मै लगा है। प्रशासन की तैयारी ने प्रत्याशियों को चिंता मै डाल दिया है जिनको बूथों पर प्रतिनिधि नही मिल रहे थे अब मतगणना स्थल पर कैसे अपने प्रतिनिधियों की फोज खड़ी कर पाएंगे।
मथुरा। लोकसभा चुनाव में पड़े मतों की गणना चार जून को मंडी समिति में होनी है। जिला प्रशासन और निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुट गया है। तय किया गया है एक मतगणना टेबल पर प्रत्याशी का एक ही एजेंट रहेगा। विधानसभावार मतगणना कराई जाएगी। उसी अनुसार टेबल लगेंगी। एक विधानसभा क्षेत्र में 15 टेबल लगेंगी। इनमें एक आरओ की होगी। इस प्रकार एक प्रत्याशी को मतगणना के लिए 75 एजेंट चाहिए होंगे।डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सभी अधिनस्थों को पहले ही जिम्मेदारी बांट दी जा रही है। उनको उनका काम भी स्पष्ट रूप से समझा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा में मतों की गणना होगी। दोपहर 12 बजे तक स्पष्ट रुझान भी आ जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से पैरा मिलिट्री को मतगणना कक्षों में लगाया जाएगा। दूसरी लेयर में पीएसी तैनात रही। इसके बाद बाहरी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा।
निर्दलीय उम्मीदवार एजेंटों की तलाश में जुटे
लोकसभा के मैदान में 15 प्रत्याशियों से इस बार मथुरा सीट से चुनाव लड़ा। इनमें भाजपा से हेमामालिनी, बसपा से सुरेश सिंह और कांग्रेस से मुकेश धनगर हैं। अन्य निर्दलीय हैं। बसपा, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच ही कांटे की टक्कर है। चार जून को स्थिति स्पष्ट होगी कि मथुरा का अगला सांसद कौन होगा। प्रत्याशी भी मतगणना की तैयारी में जुट गए हैं। एजेंट तलाशे जा रहे हैं। निर्दलीयों के सामने एजेंट बनाना चुनौती हो गया है। मतदान वाले दिन भी यही आलम था। निर्दलीयों के सभी बूथों पर बस्ते तक नहीं लगे थे।एस.एस.पी. की ओर से सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया गया है कि कोई भी विजेता प्रत्याशी विजयी जुलूस नहीं निकलेगा। कार्यकर्ता विजेता का भव्य स्वागत, ढोल नगाड़ों के साथ मंडी परिसर में डांस नहीं करेंगे।