• राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने मतदाताओं को किया अधिक मतदान को लिए प्रेरित।
मथुरा । जनपद में लोकतंत्र का महापर्व का समय नजदीक आता जा रहा है प्रशासन लगातार अपने स्तर से अधिक से अधिक मतदान मथुरा में कराने को प्रयासरत है। इसी क्रम मैं प्रशासन का सहयोग करने के लिए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने भी अपनी कमर कस ली है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा ने एक बैठक आहूत कर लोकतंत्र के महा पर्व को सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करने की रणनीति बनाई। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मथुरा संरक्षक दिनेश पंकज और जिला उपाध्यक्ष द्वारा मथुरा जनपद के युवा वोटरों से अपील करते हुए कहा युवा भारत का भविष्य है उसको देश के विकास कार्यों में रुचि लेते हुए सर्वप्रथम अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का महान कार्य मै बढ़ चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। भारत का संविधान लोकतंत्र से चलता है। और लोकतंत्र भारत के भाग्य विधाता वोटर है जिनको अपनी जिम्मेदारी मानते हुए सर्वाधिक मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा ने कहा कि महिलाओं को भी अपने सारे कामों को छोड़ कर पहले मतदान करने जाना चाहिए और अपने परिवार के सदस्यों को भी वोट डालने भेजना होगा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के कोषाध्यक्ष दिनेश आचार्य ने कहा चुनाव आयोग लगातार मतदान को सफल बनाने का प्रयास कर रहा है वह सराहनीय कार्य है हमें भी एक जिम्मेदारी नागरिक और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होने के नाते अपनी जिम्मेदारी मानते हुए लोगों को जागृत करने में चुनाव आयोग का सहयोग करना चाहिए। ठाकुर तेज सिंह ने बताया अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने जाना चाहिए। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने गर्मी का समय है प्रशासन को भी मतदाताओं के लिए मतदान स्थल पर धूप से बचाने और ठंडे पानी पंखे आदि के साथ साथ ग्लूकोस जैसी व्यवस्था भी मतदान केंद्रों पर करनी होगी। जिन केंदो पर मतदाताओं की संख्या ज्यादा है उन केंद्रों पर वोटर की लंबी कतारें ना लगे उनको धूप से बचाने के लिए खाली कमरे में बैठने का इंतजाम कर वारी वारी से वोट डालने भेजने का प्रबंध करना चाहिए। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को पोलिग वूथो से दूर रख कर साफ सुथरा मतदान कराने का प्रयास करना होगा। मतदान जागरूकता बैठक मैं वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल, वी एस खुरान,नंद किशोर शर्मा, शैली अग्रवाल, प्रवीण कुमार, मोहन श्याम, बंटी कुमार, प्रतीक चतुर्वेदी, निर्भय यादव, अभिषेक सिंह, गणेश माहोर, राजकुमार गुप्ता, रवि वर्मा, आशीष चतुर्वेदी, सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
Leave a Reply