गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा
रात की रंगीन वीडियो बनाकर मोटी रकम की डिमांड
तीन नामजद युवतियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कार्रवाई में जुटी
मथुरा ब्लैकमेलिंग का अनोखा मामला मथुरा में युवतियों ने होटल में युवकों के साथ रंगरलियां मनाईं। इसके लिए तीन हजार प्रति युवती चार्ज किया। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। अब युवकों को ब्लैकमेल करके 30 लाख रुपये की डिमांड कर रही हैं। इसे सुनकर पीड़ितों के होश उड़ गए। उन्होंने थाने में तहरीर दी।
- मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के सराफा बाजार क्षेत्र का है। यहां के निवासी दो लोगों ने वृंदावन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि 24 मार्च को छटीकरा मार्ग स्थित होटल में कमरा लिया। जिले के हाईवे थाना क्षेत्र निवासी तीन युवतियों को उनकी सहमति पर वहां बुलाया। इसके लिए उनको तीन हजार प्रति युवती के हिसाब से नौ हजार रुपये यूपीआई के जरिए भेज दिए। युवतियां दोनों लोगों से पहले होटल में बुक कमरे में पहुंच गईं। कैमरा फिट कर दिया। इस दौरान युवतियों ने पूरा वाकया वीडियो में कैद कर लिया। इसके बाद 27 मार्च को पीड़ितों के मोबाइल पर युवतियों ने उनकी अश्लील वीडियो भेज दिया। 30 लाख रुपये की मांग की।घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित में एक व्यक्ति के बड़े भाई की तबीयत बिगड़ गई। उसे फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। युवतियों को 28 और 29 मार्च को बुलाया। समझौता करने को कहा। 50 हजार रुपये भी युवतियों को दिए, लेकिन वह 15 लाख रुपये की मांग पर अड़ गईं। इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर तीन नामजद युवतियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।