लोकेशन वृंदावन,उत्तर प्रदेश पत्रकार अरविंद उपाध्याय
• रंग जी मंदिर वृंदावन के 10 दिवसीय महोत्सव पर किया गया आतिशबाजी का प्रोग्राम।।
वृंदावन में रंग जी मंदिर पर 10 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत 3 अप्रैल 2024 को आतिशबाजी का प्रोग्राम किया गया जिसमें रंगनाथ भगवान ने घोड़े के ऊपर सवार होकर लोगों को दर्शन दिए तथा आतिशबाजी का आनंद लिया रंगनाथ भगवान की सवारी रंगनाथ मंदिर से शुरू होकर बगीची तक आई शाम को 7:30 बजे आतिशबाजी का प्रोग्राम शुरू हो गया जो रात को 8:30 बजे तक चला लोगों ने आतिशबाजी का आनंद उठाया तथा भगवान के दर्शन किए इस 10 दिवसीय प्रोग्राम को देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु वृंदावन आते हैं जिसमें रथ का आकर्षण मुख्य होता है रथ की लंबाई 51 फुट की है तथा उसे चंदन की लड़कियों से बनाया गया है।।