गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।
आबकारी और माँट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 50 लाख की तस्करी की शराब बरामद
मथुरा आगामी लोकसभा चुनाव मैं परोसे जाने के लिए तस्करों के द्वारा शराब की आपूर्ति के लिए अपना नेटवर्क सक्रिय कर दिया है , आबकारी विभाग और माँट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 825 पेटी गैर प्रांत की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह गुर्जर और आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर मुखबिर का इशारा पाकर नोएडा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को घेराबंदी का रुकवा लिया और उसके चालक को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 825 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम छिंद पाल सिंह पुत्र चांद सिंह निवासी कवरवाच्छा थाना मुदकी जिला फिरोजपुर पंजाब बताया।
पकड़े गए चालक में बताया शराब को अंबाला से आगरा लेकर जा रहा था सस्ते दाम में शराब ले जाकर महँगी बेची जाती है ।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कारवायिका जेल भेजा है।

















Leave a Reply