Advertisement

छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, महुली फुलवार मालिया नदी छठ घाट का सुन्दरीकरण जारी

 

 

(दुद्धी सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)विंढमगंज (सोनभद्र)। महुली फुलवार मालिया नदी छठ पूजा सेवा समिति द्वारा वीरेंद्र चौधरी (अध्यक्ष जी) के नेतृत्व में छठ घाट का सुन्दरीकरण और छठर्तियों के टेंट लाइट व्यवस्था के लिए कार्य प्रगति पर जोर शोर से जारी है।समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि छठ पूजा को बेहतरीन तरीके से मनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छठ घाट का सुन्दरीकरण और छठर्तियों के टेंट लाइट व्यवस्था के लिए कार्य प्रगति पर जोर शोर से जारी है। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि छठ पूजा को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छठ घाट का सुन्दरीकरण और छठर्तियों के टेंट लाइट व्यवस्था के लिए कार्य प्रगति पर जोर शोर से जारी है।इस मौके पर उपस्थित समिति के वीरेंद्र चौधरी जी (अध्यक्ष),पंकज गोस्वामी जी (उपाध्यक्ष), अरविंद जयसवाल जी (संरक्षक मंडल), नंदलाल गुप्ता जी एवम शिव कुमार कनौजिया जी व मुलायम यादव जी (प्रबंधक), विकाश कुमार बबलू जी (महामंत्री),उदय शर्मा जी (सचिव),विकाश कुमार कनौजिया उर्फ विक्की व अभिषेक कनौजिया जी (कोषाध्यक्ष), आशीष कनौजिया उर्फ डब्बू (महामंत्री),शक्ति कनौजिया (सचिव),सूरज कनौजिया जी, संजीव कनौजिया जी ,सुमित कनौजिया जी , सुभाष भारती, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!