Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* पहलगाम हमला- गिरफ्तार आरोपियों ने एक आतंकी पहचाना, कश्मीर पुलिस ने इसका स्कैच-फोटो जारी नहीं किया था; कल दो मददगार अरेस्ट हुए थे

*2* UP में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे शाह, अभी तक आयोजित हुई कुल 61 बैठकें

*3* केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेदों और डॉ. जवाहरलाल नेहरू की तुष्टिकरण नीति के कारण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से थे

*4* भाजपा को नया अध्यक्ष कब मिलेगा, इस पर अटकलों का बाजार गर्म है। इन अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक बड़ी बैठक दिल्ली में बुलाई गई है। यह बैठक 4-6 जुलाई के बीच देश की राजधानी दिल्ली में होगी। इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित होंगे। वे इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 28 जून को दिल्ली पहुंचेंगे।

*5* पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में गिरफ्तार हुए 97 देश विरोधी, सीएम हिमंता बिस्व सरमा का बयान

*6* भारत के लिए प्राइम एसेट…’ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शशि थरूर ने पीएम मोदी की खुलकर की तारीफ, तीन T पर दिया जोर

*7* ‘तुम विमान उड़ाने लायक नहीं हो, जाओ जूते सिलो’, इंडिगो के ट्रेनी पायलट ने वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाया आरोप; FIR दर्ज

*8* केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता वीएस अच्युतानंदन को दिल का दौरा पड़ने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 101 वर्षीय नेता की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है

*9* सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 81,897 पर बंद, निफ्टी भी 141 अंक लुढ़का; NSE ऑटो-IT में गिरावट और मीडिया में 4.4% की तेजी रही

*10* ईरान के 6 एयरपोर्ट पर इजराइली हमला, दावा- 15 फाइटर जेट-हेलिकॉप्टर तबाह किए; ईरान बोला- गैम्बलर ट्रम्प ने जंग शुरू की, खत्म हम करेंगे

*11* सूरत में 7 इंच बारिश, बाढ़ जैसे हालात, स्कूल बंद, राजस्थान-MP में बारिश का रेड अलर्ट; ओडिशा में 50 हजार लोग बाढ़ प्रभावित, महिला की मौत

*12* हेडिंग्ले टेस्ट-चौथे दिन का खेल , दूसरी पारी में भारत का स्कोर 103/3, कप्तान गिल 8 रन बना कर आउट
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!