Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=================================*

*1* विशाखापत्तनम में PM मोदी का योग संदेश, बोले-आज किसी न किसी तनाव से गुजर रहा हर एक देश

*2* विशाखापत्तनम में योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में योग दिवस की इस यात्रा को जब वह देखते हैं तो यह उन्हें कई चीजों की याद दिलाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत ने जब 21 जून को योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा तो इसका आयोजन करने लिए बहुत कम समय बचा था फिर भी दुनिया के 175 देश हमारे साथ खड़े हो गए

*3* योग दिवस पर भारत में बने वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ गुजरात और आंध्र प्रदेश का नाम,प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात और गृह नगर वडनगर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। यहां दो हजार लोगों ने दो मिनट नौ सेकेंड तक भुजंगासन करके यह उपलब्धि हासिल की। वहीं आंध्र प्रदेश ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। यहां तीन लाख लोगों ने एक साथ योग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

*4* हिमालय से समुद्र तक योगमय हुआ भारत; शाह बोले- मन और शरीर के बीच एकता लाता है योग,आज की दुनिया में योग दुनिया भर के लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन रहा है।

*5* विशाखपत्तनम में पीएम मोदी, दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उधमपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग कार्यक्रम में शामिल हुए। शहर, कस्बा और गांवों में भी लोग योग कार्यक्रम में हिस्सा लेते नजर आए। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बड़े-नेताओं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित योग समारोह में शामिल हुए और योग किया

*6* 11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक बार में लगी दीं 51 पुश-अप्स, तमिलनाडु के 73 वर्षीय राज्यपाल आर एन रवि की फिटनेस और एनर्जी से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया

*7* सोनिया गांधी को पसंद नहीं आई इजरायल-ईरान युद्ध पर ‘भारत की चुप्पी’, मोदी सरकार पर बोला हमला ,इजराइल के हमलों पर सरकार को मजबूती से बोलना चाहिए, अभी देर नहीं हुई

*8* राहुल ने मेक इन इंडिया को असेम्बल्ड इन इंडिया कहा, बोले- मैन्युफैक्चरिंग 10 साल में सबसे नीचे, बेरोजगारी सबसे ज्यादा, मोदी सिर्फ नारे उछाल रहे

*9* ‘PAK को घुटने टेकने पड़े, कोई भी हमला उसे महंगा पड़ेगा’, राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी वॉर्निंग

*10* अहमदाबाद हादसा-एअर इंडिया के 3 अफसरों को हटाने का आदेश, DGCA ने एयरलाइन से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी; हादसे में 270 मौतें हुई थीं

*11* केंद्र सरकार का राजस्थान को तोहफा, सड़क बनाने के लिए दिए 14 हजार करोड,राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया और कहा कि प्रदेश को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है

*12* बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बुजुर्ग-दिव्यांग और विधवा पेंशन में तीन गुना बढ़ोतरी

*13* इजराइली हमले में ईरान के ड्रोन कमांडर की मौत, अब तक 12 अफसरों की हत्या; ट्रम्प बोले- इजराइल से जंग रोकने को नहीं कहूंगा

*14* X को ‘सुपर एप’ बनाने की तैयारी में मस्क, ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट से लेकर शॉपिंग तक की मिलेगी सुविधा

*15* ‘भारत-PAK जंग रुकवाने का ना क्रेडिट मिलेगा और ना नोबेल प्राइज…’, फिर छलका ट्रंप का दर्द
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!