रितिक मिश्रा रिपोर्टर
जिला पीलीभीत
हिटौटा टोल प्लाजा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का पूरा मामला

खुटार टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है जहां रजनीश कुमार पुत्र धनीराम ग्राम बानपूर पोस्ट बानपूर जिला पीलीभीत ने खुलासा किया है कि दिनांक 13/03/2025 को निजी आवश्यक कार्य से बिहार गया है जब फोन चेक किया गया तो निजी वाहन संख्या UP26AN5162 के फास्ट टैक्स से टोल काटने का मैसेज देखा गया जबकि उसे समय गाड़ी बिहार में खड़ी थी जब गाड़ी मालिक ने शिकायत NHAI के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई वहां के कर्मचारी द्वारा गाड़ी मालिक को बताया गया बहुत सी गलत गाड़ियों की कटौती की जाती है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है जब उसे कर्मचारी का नाम पूछा गया तोNHAI के कर्मचारी ने फोन काट दिया हिटौटा टोल प्लाजा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा की गई थी ऐसी बहुत सी गाड़ियों की गलत कटौती सिस्टम इंटीग्रेटर और एजेंसी दोनों मिलकर गलत राशि की कटौती करते हैं















Leave a Reply